fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

रफ्तार की मार, सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, घर में मचा कोहराम

 

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के धनीपत्ती, दुर्गापुर के पास मंगलवार की दोपहर अपाचे सवार युवक ने अपनी तेज रफ्तार बाइक से गांव के एक ही एक युवक को धक्का मार दिया और खुद भी अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गया। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। दोनों को मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धनीपत्ती दुर्गापुर गांव निवासी अभिषेक पुत्र अमरजीत अपनी बाइक से कहीे जाने से लिए निकला। घर से थोड़ी ही दूरी पर गांव के ही युवक रवि पुत्र बल्ला बिंद को पीछे से धक्का मारते हुए एक खंभे से जा टकराया। दोनों  गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों को एंबुलेंस से मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अभिषेक मां-बाप का इकलौता संतान था। अस्पताल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।

Leave a Reply

Back to top button