fbpx
अजब-गजब / वायरल वीडियोचंदौलीराज्य/जिला

चलते ट्रैक्टर को हाथ से नहीं रोक सके चंदौली के बाहुबली दारोगा जी, करा दी किरकिरी

चंदौली। चंदौली पुलिस के दारोगा जी ने महकमे की पूरी किरकिरी ही करा दी। इसलिए नहीं कि चलते ट्रैक्टर को हाथ से नहीं रोक सके बल्कि इसलिए कि उनका यह आत्मघाती तरीका देखने वालों की समझ में नहीं आया।
दरअसल ट्रैक्टर परेड के दौरान मुगलसराय क्षेत्र में सपा कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर बैठकर जुलूस निकाल रहे थे। बजाए उन्हें रोकने के दारोगा जी कुछ सिपाहियों के साथ ट्रैक्टर के आगे आ गए और चलते ट्रैक्टर को आगे से धक्का देकर रोकने का प्रयास करने लगे। कड़ाके की ठंड में दारोगा जी पसीने-पसीने हो गए। काफी देर तक ट्रैक्टर के साथ जूझते रहे। लेकिन मशीन के बल के आगे उनका बाहुबल फीका पड़ गया और अंत में उन्हें रास्ते से हटना पड़ा। अब दारोगा जी की यह कार्यप्रणाली लोगों की समझ में नहीं आई। लोगों ने यह भी कहा कि कहीं ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ जाती तो दारोगा जी के साथ सिपाहियों की जान भी जोखिम में पड़ जाती।

Leave a Reply

Back to top button