fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

चंदौली। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुखर शिक्षकों ने बीआरसी शहाबगंज सभागार में सहमति या असहमति पर चर्चा की और हस्ताक्षर अभियान चलाया। मांग पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया।

शिक्षण कार्य समाप्त होने के पश्चात बीआरसी सभागार में जुटे विकास खण्ड शहाबगंज के अध्यापक/अध्यापिका, शिक्षामित्र, अनुदेशको ने डिजिटल हाजिरी के विरुद्ध एकजुटता का परिचय देते हुए उक्त व्यवस्था के विरोध में हस्ताक्षर किया। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समस्त शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक एकजुट हैं इस के लिए हम सब का आभार व्यक्त करते हैं। सबके सहयोग से हम अपनी लड़ाई को सफलता प्राप्त होने तक जारी रखेंगे।

Back to top button