चंदौली। नीट परीक्षा में हुई धांधली के आरोपों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में विधान सभा का घेराव किया। चंदौली यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में हिस्सा लिया और गिरफ्तारी भी दी। हिरासत में लिए गए कांग्रेसियों को ईको गार्डेन में रखा गया।
जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि नीट में हुई धांधली के लिए सीधे तौर पर शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदार हैं। यही कारण है कि साक्ष्य और सबूत के बावजूद केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है और दोबारा परीक्षा कराने के मूड में नहीं है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। इस अवसर पर विकास खरवार, प्रकाश शर्मा, संदीप दुबे आदि मौजूद रहे।