fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News: चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी, शतिर असलहा तस्कर को दबोचा, 5 पिस्टल और कारतूस बरामद

एमपी के खंडवा से अवैध असलहा लाकर चंदौली व वाराणसी में करता था सप्लाई तस्कर के खिलाफ चंदौली और गाजीपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं मुकदमे अपराधियों की धरपकड़ और तस्करों की नकेल कसने को पुलिस चला रही अभियान

चंदौली, पुलिस, असलहा तस्कर
  • MP के खंडवा से अवैध असलहा लाकर चंदौली व वाराणसी में करता था सप्लाई तस्कर के खिलाफ चंदौली और गाजीपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं मुकदमे अपराधियों की धरपकड़ और तस्करों की नकेल कसने को पुलिस चला रही अभियान
  • MP के खंडवा से अवैध असलहा लाकर चंदौली व वाराणसी में करता था सप्लाई
  • तस्कर के खिलाफ चंदौली और गाजीपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं मुकदमे
  • अपराधियों की धरपकड़ और तस्करों की नकेल कसने को पुलिस चला रही अभियान

 

चंदौली। पुलिस और स्वाट टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शातिर असलहा तस्कर को जगदीशसराय ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ। शातिर तस्कर मध्य प्रदेश के खंडवा से असलहा लाकर चंदौली और वाराणसी में अपराधियों को सप्लाई करता था। एएसपी विनय कुमार ने पुलिस लाइन में गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी दी।

 

पुलिस को सूचना मिली कि जगदीशसराय ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति काला पिठ्ठु बैग के साथ खड़ा है। उसमें कोई संदिग्ध वस्तु रखी है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस और स्वाट टीम ने सटीक लोकेशन के आधार पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देखकर असलहा तस्कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेरकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजू यादव पुत्र कमला यादव निवासी अमहर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। तस्कर ने पुलिस को बताया कि उसके कब्जे से बरामद पिस्टल खंडवा,मध्य प्रदेश से लाई गई है। वहां से कम मूल्य पर खरीदकर वाराणसी, चंदौली व आसपास के जनपदों में अधिक मूल्य पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है। चंदौली में किसी व्यक्ति को पिस्टल बेचने के लिए इंतजार ही कर रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। शातिर तस्कर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। उसके खिलाफ गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर, बाड़ेसर थानों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस टीम में सदर कोतवाल गगनराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस हरिनारायण पटेल, उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल सहजान्नद चौधरी, संतोष कुमार, बिजेन्द्र सिंह, प्रीतम कुमार, रामानन्द यादव, राणा प्रताप सिंह, देवेन्द्र सरोज, आनन्द सिंह, मन्टू कुमार सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा, मनीष कुमार प्रसाद, गणेश तिवारी, सन्दीप कुमार और मनोज कुमार शामिल रहे।

Back to top button