fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना के ताराजीवनपुर के पास बुधवार को 65 वर्षीय अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

 

कुरहना मढ़ई गांव निवासी प्रताप यादव (65 वर्ष) पुत्र परदेसी यादव का शव बुधवार की दोपहर महादेवपुर रिंग रोड़ निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर के रेलवे ट्रेक पर मिला। अधेड़ मानसिक रूप से कमजोर था। रोज की भांति बुधवार की सुबह घर से निकाला था। अलीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया अधेड़ मानसिक रूप से कमजोर था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button