चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत ताराजीवनपुर के समीप मंगलवार को सवारियों को लेकर जा रहा आटो अचानक पहिया निकल जाने से पलट गया। दुर्घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आगरा निवासी 60 वर्षीय राम नगीना कमालपुर डेढ़गावा में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। मंगलवार को वापस जाने को ट्रेन पकड़ने मुगलसराय जा रहे थे। जिस आटो में बैठे थे उसका पहिया ताराजीवनपुर के पास निकल गया। अनियंत्रित आटो सड़क पर पलट गया। अन्य यात्रियों को आंशिक चोट आई जबकि रामनगीना गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घरवालों को घटना के बाबत सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।