- भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा का हाल
- भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दी गई कोटे की दुकान
- ग्राम प्रधान ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप गांव में ही राशन बंटवाने की मांग की
चंदौली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गांव भभौरा से जुड़ा मामला होने के कारण यह खबर खास हो जाती है। भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले दिनों ही गांव के कोटे की दुकान निलंबित कर दी गई। अब ग्रामीणों को राशन लेने के लिए पांच किमी दूर प्रेमपुर गांव जाना होगा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव वालों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई तो ग्राम प्रधान ने एसडीएम को पत्रक सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।
दरअसल चकिया क्षेत्र केे भभौरा ग्राम सभा में राशन की दुकान संचालित कर रहे शिवनारायण यादव को खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पकड़ा गया। दुकान निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। ग्रामीणों को जून माह का राशन भी नहीं मिल पाया है। अस्थाई व्यवस्था के तहत कोटे को गांव से पांच किलोमीटर दूर प्रेमपुर ग्राम सभा से सम्बद्ध कर दिया गया है। जाहिर है ग्रामीणों को राशन के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। नाराज होकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अवधेश यादव के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी चकिया को ज्ञापन सौंप कर राशन का वितरण गांव में ही कराने की मांग की है। उप जिलाधिकारी चकिया कुंदन राज कपूर ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के जरिए मामला संज्ञान में आया है। समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।