चंदौली। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बिलारीडीह पर लगे पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि कर 10 एमवीए का किया जाएगा। इसके मद्देनजर उपकेंद्र से जुड़े 100 से अधिक गांवों को 26 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की वजह से 24 जून की सुबह 5 बजे से 25 जून की सुबह 7 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। काम होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बिलारीडीह उपकेंद्र से इलाके के 100 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। गर्मी में ओवरलोड की समस्या को देखते हुए उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा रही है।