चंदौली। नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना के कुबराडीह गांव में सोमवार को घर में हाईवोल्टेज करेंट उतर गया। इससे मां, बेटी व तीन साल मासूम बेटा झुलस गया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोगों का उपचार चल रहा है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुबराडीह गांव में सोमवार को सुबह करीब 8 बजे गांव के कुछ लोग पुराने ट्रांसफार्मर की जगह नए आए हुए ट्रांसफार्मर में तार जोड़ रहे थे। गलतफहमी से 11 हजार केवीए का तार जुड़ जाने से पूरे गांव में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ गया। इसी दौरान गांव के ही अनिल शर्मा की पत्नी प्रभावती घर के आंगन को गोबर से लेप रही थी, बेटी अंशिका और 3 साल का अनुप्रीत आंगन मे खेल रहे थे। आंगन में रखा स्टैंड फैन में हाई वोल्टेज करंट आने से पूरे आंगन में करंट फैल गया। इस दौरान अनुप्रीत ने स्टैंड फैन को खिसकाने के लिए जैसे ही पंखे को पकड़ा करेंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद करंट से झुलसी मां बेटी को सीएचसी नौगढ़ ले जाकर भर्ती कराया गया, चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद पहुंची पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। तहसीलदार के आश्वासन पर लोग माने। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।