fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : GRP-RPF ने चांदी की सिल्ली के साथ युवक को पकड़ा, आयकर विभाग कर रहा छानबीन  

पिट्ठू बैग में छिपाकर चांदी की खेप बिहार के गया से ले जा रहा था वाराणसी बताया, वाराणसी में है उसकी ज्वेलर्स की दुकान, नहीं दिखा सका कागजात संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही पुलिस

चंदौली, जीआरपी, चांदी की सिल्ली बरामद
  • पिट्ठू बैग में छिपाकर चांदी की खेप बिहार के गया से ले जा रहा था वाराणसी बताया, वाराणसी में है उसकी ज्वेलर्स की दुकान, नहीं दिखा सका कागजात संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही पुलिस
  • पिट्ठू बैग में छिपाकर चांदी की खेप बिहार के गया से ले जा रहा था वाराणसी
  • बताया, वाराणसी में है उसकी ज्वेलर्स की दुकान, नहीं दिखा सका कागजात
  • संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही पुलिस

 

चंदौली। पीडीडीयू नगर जीआरपी और आरपीएफ ने प्लेटफार्म नंबर 4 से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से 9 किलो 200 ग्राम चांदी की सिल्ली बरामद हुई। इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को ज्वेलर्स बताया, लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा सका। ऐसे में जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना दी। आयकर विभाग की टीम छानबीन में जुटी रही।

 

जीआरपी रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के दृष्टिगत अभियान चला रही है। इसी क्रम में जीआरपी टीम ने चेकिंग के दौरान पीडीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास एक पिट्ठू बैग था। उसको चेक किया गया तो उसमें चांदी की दो सिल्ली मिली। इसका वजन नौ किलो 200 ग्राम चांदी बरामद हुई। वहीं कीमत 8 लाख 9 हजार रुपये बताई जा रही है। जीआरपी ने उससे पूछताछ की तो बताया कि चांदी की सिल्ली को बिहार के गया से लेकर बनारस जा रहा था। उसके घर में ज्वैलर्स का काम होता है तथा ठठेरी बाजार चौक में लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। चांदी के सिल्ली को ले जाने के सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति से कागजात मांगे गए तो मौके पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही कोई सन्तोषजनक जवाब दे सका। इस पर जीआरपी ने बरामद चांदी के सिल्ली के बारे में आयकर विभाग, वाराणसी को सूचित किया। आयकर विभाग की टीम जीआरपी थाना पहुंची। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान वाराणसी के थाना कोतवाली के राज मंदिर 19/14 निवासी पवन उपाध्याय पत्र अरूण उपाध्याय के रूप में हुई।

Back to top button