
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र आलमपुर के समीप शनिवार की देर शाम दुकान से टाफी खरीद कर लौट रहे तीन वर्ष के मासूम की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहाबगंज क्षेत्र निवासी मनोज सोनकर का तीन वर्षीय पुत्र राज सोनकर गर्मी की छुट्टी में नानी के घर आलमपुर गांव आया हुआ था। शनिवार की देर शाम बच्चा अपनी मामी के साथ ट्रॉफी खरीदने घर के पास में ही सड़क किनारे एक किराने की दुकान पर गया था। वापस लौटते समय मामी से हाथ छुड़ाकर सड़क पार कर रहा था कि मुगलसराय की ओर से आ रही पिकअप की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। अलीनगर थाना प्रभारी शेषधार पांडेय ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पिकअप का पता लगाया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।