fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : चंदौली में कल 18.43 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला, 981 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू होगी वोटिंग

एक हजार से अधिक बूथों की वेब कास्टिंग, तैनात रहेगी पैरामिलिट्री चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 21 जोन में बंटा जनपद    23 जोनल और 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे मतदान की निगरानी 369 माइक्रो आब्जर्वर मतदान की प्रक्रिया पर रखेंगे पैनी नजर

चंदौली, लोकसभा चुनाव, कल वोटिंग, 18.43 लाख मतदाता
  • एक हजार से अधिक बूथों की वेब कास्टिंग, तैनात रहेगी पैरामिलिट्री चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 21 जोन में बंटा जनपद    23 जोनल और 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे मतदान की निगरानी 369 माइक्रो आब्जर्वर मतदान की प्रक्रिया पर रखेंगे पैनी नजर
  • एक हजार से अधिक बूथों की वेब कास्टिंग, तैनात रहेगी पैरामिलिट्री
  • चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 21 जोन में बंटा जनपद   
  • 23 जोनल और 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे मतदान की निगरानी
  • 369 माइक्रो आब्जर्वर मतदान की प्रक्रिया पर रखेंगे पैनी नजर

चंदौली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को जनपद में वोटिंग होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। जिले में 981 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 18 लाख 43 हजार 196 मतदाता पंजीकृत हैं। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को 21 जोन में बांटा गया है।

 

सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान

मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी, जो शाम छह बजे तक चलेगी। जिले में 1843196 मतदाता हैं। इसमें 987671 पुरुष और 855475 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं 7354 सर्विस वोटर हैं, जिन्होंने पोस्टल बैलेट के जरिये अपना मतदान कर दिया है।

 

बूथों पर गर्मी से बचाव के इंतजाम

भीषण गर्मी में मतदान हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से बूथों पर छाया, पेयजल, कूलर आदि की व्यवस्था कराई गई है। ताकि मतदाताओं को कोई खास परेशानी का सामना न करना पड़े। कई बूथों पर मेडिकल हेल्प डेस्क भी नजर आएंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट रहने को कहा गया है, ताकि किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल उन्हें राहत पहुंचाई जा सके।

 

1005 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग, 336 पर पैरामिलिट्री करेगी निगरानी

जिले के संवेदनशील माने जाने वाले 336 बूथों पर पैरामिलिट्री तैनात रहेगी। मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 1005 बूथों की वेब कास्टिंग कराई जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसकी क्लिप सुरक्षित रखी जाएगी।

 

369 माइक्रो आब्जर्वर रखेंगे नजर

लोकसभा चुनाव मतदान के लिए जिले को 21 जोन में बांटा गया है। वहीं निगरानी के लिए 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 23 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है, जो लगातार चक्रमण कर मतदान का जायजा लेते रहें। इसके अलावा 369 माइक्रो ऑब्जर्वर भी मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।

 

चुनाव मैदान में 10 प्रत्याशी 

इस बार लोकसभा चुनाव मैदान में प्रमुख राजनीतिक दलों, क्षेत्रीय दलों व निर्दलियों को मिलाकर 10 प्रत्याशी हैं। कल सभी की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। 4 जून को मतगणना के दौरान पता चलेगा कि आखिर चंदौलीवासियों ने संसद में भेजने के लिए किसे अपना प्रतिनिधि चुना।

 

Back to top button