- जेसीबी मालिकों को किया आगाह, अवैध रूप से न करें मिट्टी की खुदाई वरना होगी कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों की छापेमारी से खनन माफियाओं में मची खलबली एसडीएम बोले, अवैध खनन के खिलाफ आगे भी चलता रहेगा अभियान
- जेसीबी मालिकों को किया आगाह, अवैध रूप से न करें मिट्टी की खुदाई वरना होगी कार्रवाई
- प्रशासनिक अधिकारियों की छापेमारी से खनन माफियाओं में मची खलबली
- एसडीएम बोले, अवैध खनन के खिलाफ आगे भी चलता रहेगा अभियान
चंदौली। मुगलसराय एसडीएम विराट पांडेय ने तहसीलदार के साथ सोमवार की रात खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कुंडा-भिसौड़ी गांव में एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ा। उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं जेसीबी मालिकों को हिदायत देकर आगाह किया कि अवैध रूप से मिट्टी खनन न करें, वरना कार्रवाई होगी।
तहसील प्रशासन को अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसडीएम व तहसीलदार ने सोमवार की रात क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा। वहीं अवैध खनन में लगे जेसीबी के मालिकों को भी बुलाकर सख्त हिदायत दी। कहा कि अवैध रूप से मिट्टी खनन न करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि अभियान आगे भी चलता रहेगा। इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।