fbpx
चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

शोभा यात्रा में जगी श्री राम नाम की अलख, भगवामय हो गया सकलडीहा बाजार

 

चंदौली। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के सकलडीहा बाजार में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भाजपाजनों सहित राम भक्तों ने कस्बा सहित आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान जय श्री राम की गगनभेदी जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरा बाजार भगवामय नजर आया और श्री राम के नाम की ऐसी अलख लगी कि हर कोई निहाल हो गया।


श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान के तहत क्षेत्र में निकली शोभायात्रा के दौरान भाजपा के युवा नेता अजीत पाठक ने कहा कि वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। यह सबसे लिए ही गौरव का क्षण है। कहा मंदिर निर्माण में सबका योगदान रहेगा। इसमें हर राम भक्तों की भागीदारी रहेगी। इस दौरान सभी से अपने हिस्से के योगदान का आह्वान किया गया। इस दौरान डा. केएन पांडेय, सौरव जायसवाल, विद्यासागर, शिवा मिश्रा आदि रहे।

Leave a Reply

Back to top button