fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : भाजपा के डा महेंद्र नाथ और सपा के वीरेंद्र करोड़ों की संपत्ति के मालिक, असलहों का भी शौक, सपा प्रत्याशी पर दर्ज हैं मुकदमे

नकदी, फ्लैट समेत भूखंड, पत्नियों के पास भी है अच्छी-खासी संपत्ति वाराणसी समेत अन्य शहरों में मकान, जमीन और कंपनियों के शेयर डा. महेंद्रनाथ की छवि साफ-सुथरी, नहीं दर्ज है कोई मुकदमा

चंदौली, लोकसभा चुनाव, भाजपा और सपा प्रत्याशी, शपथ पत्र
  • नकदी, फ्लैट समेत भूखंड, पत्नियों के पास भी है अच्छी-खासी संपत्ति वाराणसी समेत अन्य शहरों में मकान, जमीन और कंपनियों के शेयर डा. महेंद्रनाथ की छवि साफ-सुथरी, नहीं दर्ज है कोई मुकदमा
  • नकदी, फ्लैट समेत भूखंड, पत्नियों के पास भी है अच्छी-खासी संपत्ति
  • वाराणसी समेत अन्य शहरों में मकान, जमीन और कंपनियों के शेयर
  • डा. महेंद्रनाथ की छवि साफ-सुथरी, नहीं दर्ज है कोई मुकदमा

 

चंदौली। लोकसभा के लिए चंदौली से चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे भाजपा व सपा प्रत्याशी असलहों के शौकीन हैं। वीरेंद्र के पास रिवाल्वर और राइफल है। वहीं महेंद्रनाथ के पास रिवाल्वर है। दोनों के पास करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है। पत्नियों के पास भी अच्छी-खासी संपत्ति है। सपा प्रत्याशी पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी पर कोई मुकदमा नहीं है।

 

जानिये बीजेपी प्रत्याशी डा. महेद्रनाथ पांडेय के बारे में ……

बीजेपी प्रत्याशी डा. महेंद्रनाथ पांडेय पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है। उनके पास तीन लाख और पत्नी के पास दो लाख नकदी है। वहीं आश्रित तारांकिता पांडेय के पास 27 हजार नकदी है। हालांकि पति-पत्नी के नाम से बैंक खातों में लाखों रुपये जमा हैं। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के शेयर भी हैं। वहीं डा. महेंद्रनाथ के पास तीन कारें हैं। इस तरह उनके पास एक करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है। वहीं पत्नी के पास 49 लाख से अधिक की चल संपत्ति है। डा. महेंद्रनाथ के पास गाजीपुर के पक्खोपुर, हैदराबाद व लखनऊ में फ्लैट व मकान हैं। डा. महेंद्रनाथ उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। उन्होंने बीएचयू से बीजे, एमजे और पीएचडी किया है।

 

सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का जानिये इतिहास

सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह पर मुकदमे दर्ज हैं। वीरेंद्र सिंह पर कई राजनीतिक और आपराधिक मुकदमे हैं। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 353, 504, 336, 427, 435 के तहत मुकदमा दर्ज है। उनके पास डेढ़ लाख और पत्नी के पास दो लाख नकदी है। वहीं एक करोड़ की चल संपत्ति है। जबकि पत्नी के पास 99 लाख से अधिक की चल संपत्ति है। वीरेंद्र के पास वाराणसी के बाबतपुर, चिउरापुर में जमीन है। वहीं लखनऊ के गोमती नगर में भूखंड है। इसके अलावा वाराणसी के अर्दली बाजार, खजुरी में भी अचल संपत्ति है। इसके अलावा लखनऊ के ऐशबाग रोड पर फ्लैट है।

Back to top button