- जिले में सक्रिय था गिरोह, हाल के दिनों में कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम चंदौली से चोरी कर गैर प्रांत में ले जाकर बेचते थे गाड़ियां, होती थी कमाई पकड़े गए आरोपितों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे, पुलिस कर रही थी तलाश
- जिले में सक्रिय था गिरोह, हाल के दिनों में कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम
- चंदौली से चोरी कर गैर प्रांत में ले जाकर बेचते थे गाड़ियां, होती थी कमाई
- पकड़े गए आरोपितों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे, पुलिस कर रही थी तलाश
चंदौली। धानापुर पुलिस ने तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की 8 बाइकें बरामद की गई हैं। शातिर चोर जिले से गाड़ियां चोरी कर गैर प्रांतों में बेचते थे। हाल के दिनों में वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस को उनकी तलाश थी। पुलिस शातिर वाहन चोरों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। गिरफ्तार चोरों में दो नाबालिग हैं।
एसओ प्रशांत कुमार सिंह को रविवार की भोर में सूचना मिली कि अटौली गांव में में उमा यादव के भट्टे के पश्चिम सड़क के किनारे आम के बगीचे में चोरी की बाइक इकट्ठा कर बिक्री के लिए बिहार ले जाने के लिये तैयारी चल रही है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची और बगीचे में घेरेबंदी कर तीन आरोपितों को गिऱफ्तार कर लिया। वहीं मौके से आठ बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय सरगना है। वह धानापुर के अटौली गांव का रहने वाला है। 20 वर्षीय यह चोर अपने साथ नाबालिग लड़कों को लेकर बाइक चोरी करता था। इसके साथ 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं।
बरामद गाड़ियों का विवरण
- हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नही है चेसिस नं. MBLHAW126LHJ75202 इंजन नं. HA11EYLHJ70356,
- हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नही है चेसिसं नं. MBLHAR08XKHA66525 इंजन नं. HA10AGKHAA5523,
- टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 रंग सफेद चेसिस नं. MD634BE43K2A11084 इंजन नं. BE4AK26A5158,
- स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट DL8SCL9730 चेसिस नं. MBLHAR072JHL02684 इंजन नं. HA10AGJHL05609,
- हीरो सुपर स्प्लेन्डर रंग काला नम्बर प्लेट DL14SJ7297 चेसिस नं. MBLJAW095K9D16059 इंजन नं. JA05EGK9D36935,
- अपाचे रंग नीली नम्बर प्लेट UP67 U 9626 जिसका चेचिस नं. MD634BE41H2P32297 इंजन नं. BE4PH2930461,
- अपाचे रंग नीला जिस पर नम्बर प्लेट UP62BN0216 चेसिस नं. MD634BE49J2D56103 इंजन नं. BE4DJ2456706,
- अपाचे रंग नीला जिसपर नम्बर प्लेट UP67R7011 जिसका चेसिस नं. MD634BE42H2L13519 इंजन नं. BE4LH2512099
- एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर