- शहाबगंज क्षेत्र के तियरा गांव में गुरुवार की शाम को अज्ञात कारणों से लगी
- उजड़ गया गरीब का आशियाना, चार बकरियां भी मरीं
चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के तियरा गांव में गुरुवार की शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग से एक गरीब का रिहायशी कच्चा घर जलकर राख हो गया। चार बकरियां भी झुलसकर मर गईं। गांववालों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई और अन्य घरों को जलने से बचा लिया।
गांव निवासी मिश्री राम और उसका परिवार ईंट की दीवार पर मड़ाई लगाकर रहता था। शाम के समय अचानक आग लग गई और मड़ई धू-धू कर जलने लगी। परिजनों ने भागकर जान बचाई। लेकिन मड़ई में रखी खाद्य सामग्री, रजाई, साइकिल जल गई साथ ही चार बकरियां भी मर गईं। आग की लपट ने पड़ोसी रजनीकांत की मड़ई को को भी जद में ले लिया। उनके कुछ सामान भी जल गए।
मिश्री राम ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि बच्चों को बाहर निकालना मुश्किल था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरा परिवार परेशान हो गया है। गांव के प्रधान ने तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।