fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : फर्जी अधिकारी बनकर चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए उचक्के, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

जलीलपुर चौकी के चौरहट गांव के समीप दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम बोले, चुनाव के दौर में आचार संहिता लागू होने पर गहने पहनकर क्यों घूम रहे वाराणसी से रामनगर जा रहे पीलीकोठी निवासी गणेश जायसवाल

चंदौली, पड़ाव, उचक्कागिरी, चुनाव आचार संहिता
  • जलीलपुर चौकी के चौरहट गांव के समीप दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम बोले, चुनाव के दौर में आचार संहिता लागू होने पर गहने पहनकर क्यों घूम रहे वाराणसी से रामनगर जा रहे पीलीकोठी निवासी गणेश जायसवाल
  • जलीलपुर चौकी के चौरहट गांव के समीप दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम
  • बोले, चुनाव के दौर में आचार संहिता लागू होने पर गहने पहनकर क्यों घूम रहे
  • वाराणसी से रामनगर जा रहे पीलीकोठी निवासी गणेश जायसवाल

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी अंतर्गत चौरहट गांव के समीप गुरुवार को उचक्कों ने वाराणसी निवासी व्यक्ति को निशाना बनाया। उचक्के फर्जी अधिकारी बनकर गले में पड़ी चेन व अंगूठी उतरवा ली और लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी को जब इस ठगी का आभास हुआ तो उसके होश उड़ गए। पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये उचक्कों का पता लगाने में जुट गई है।

 

वाराणसी के पीलीकोठी निवासी गनेश जायसवाल रामनगर जा रहे थे। इसी दौरान पड़ाव-रामनगर मार्ग पर चौरहट गांव के समीप एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को चुनाव अधिकारी बताते हुए उनकी गाड़ी रोक दी। इसी बीच एक व्यक्ति पैदल बैग लेकर आता दिखा। उसे रोककर दोनों ने चेक किया फिर डांट कर भगा दिया। इसके बाद गनेश से कहा कि चुनाव में अंगूठी और चेन पहनकर घूम रहे हो। उतार कर दे दो। इस पर आपत्ति की दोनों ने कहा कि जितना कह रहे उतना करो, आचार संहिता लगी हुई है। भयवश गनेश ने चेन और अंगूठी उतारकर दोनों को दे दी। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर पड़ाव की ओर चले गए। थोड़ी दूर आगे जाने पर वह व्यक्ति भी उनकी बाइक पर आकर बैठ गया, जिसे कुछ देर पहले उन्होंने चेक किया था। इस बाबत कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही पकड़े जाएंगे।

 

Back to top button