fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

आदेश बेअसर, चंदौली सीडीओ के निरीक्षण में बंद मिला यह कार्यालय, बैंरंग लौटे अधिकारी, होगी कार्रवाई

 

चंदौली। जिले के कुछ लापरवाह अधिकारी उच्चाधिकारियों के आदेश को भी ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे। रविवार को सकलडीहा ब्लॉक कार्यालय खुला रहने के निर्देश के बावजूद बंद रहा। दो घंटे तक सीडीओ अजितेन्द्र पांडेय और पीडी सुशील कुमार त्रिपाठी कार्यालय खोलवाकर अधिकारियों का इंतजार करते रहे। बीडीओ तो दूर सम्बन्धित सचिव और एकाउंटेंट भी नही आए। नाराज सीडीओ ने दो सचिव व एकाउंटेंट सहित अन्य कर्मचारियों का वेतन रोकने व स्पष्टीकारण प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

पीएम आवास योजना से जुड़े जरूरी कार्य के लिए रविवार को ब्लॉक कार्यालय खोलकर पीएम आवास का एफटीओ और मनरेगा का भुगतान पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया था। सीडीओ और पीडी ब्लॉक मुख्यालय का निरीक्षण करने पहंुचे। लेकिन ब्लॉक कार्यालय बंद होने पर दो घंटे इंतजार के बाद शाम पांच बजे नाराजगी जताते हुए वापस लौट गए। लेकिन बीडीओ तो दूर सम्बन्धित सचिव और एकाउंटेंट व अन्य कर्मचारी नहीं पहुंचे। इस बाबत सीडीओ अजितेन्द्र पांडेय ने बताया कि शासन के कार्य में लापरवाही पर सम्बन्धित सचिव और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button