fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : गंगा में नहाते वक्त डूबा बालक, परिजनों में मचा कोहराम

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और लोकल गोताखोर कर रहे तलाश मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने मां के साथ आया था ननिहाल सुबह हुई घटना, दोपहर तक नहीं लगा पता, तलाश जारी

  • एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और लोकल गोताखोर कर रहे तलाश
  • मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने मां के साथ आया था ननिहाल
  • सुबह हुई घटना, दोपहर तक नहीं लगा पता, तलाश जारी

 

चंदौली। बलुआ सराय गांव के समीप गंगा में स्नान करते वक्त 12 वर्षीय बालक गहरे पानी में डूब गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद बलुआ पुलिस एसओ मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ ही लोकल गोताखोरों को बुलाया गया है। बालक की तलाश जारी है।

बलुआ थाना के कल्याणपुर बगही निवासी रामअवध चौबे का पुत्र अर्पित (12 वर्ष) अपनी मां के साथ अपने ननिहाल बलुआ सराय गांव आया था। ननिहाल में शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम था। रविवार को मां समेत अन्य महिलाओं के साथ अर्पित भी गंगा स्नान करने गया था। उसी दौरान गहरे पानी में समा गया। यह देख महिलाओं में कोहराम मच गया। तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। घटना की सूचना के बाद बलुआ एसओ शैलेष मिश्रा मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व लोकल गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। टीम पानी में डूबे बालक की तलाश कर रही है। घटना के बाद माता-पिता को गहरा सदमा लगा है। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। एसओ ने बताया कि स्नान करते वक्त बालक गंगा में डूब गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है।

Back to top button