- आपसी रंजिश को लेकर कुछ दिन पूर्व दवा व्यवसायी के उपर किया था हमला पुलिस अस्पताल में पहुंची तो आरोपितों ने भगाने का किया असफल प्रयास पुलिस ने घेरेबंदी कर धर-दबोचा, अस्पताल में मारपीट से मरीजों को हुई परेशानी
- आपसी रंजिश को लेकर कुछ दिन पूर्व दवा व्यवसायी के उपर किया था हमला
- पुलिस अस्पताल में पहुंची तो आरोपितों ने भगाने का किया असफल प्रयास
- पुलिस ने घेरेबंदी कर धर-दबोचा, अस्पताल में मारपीट से मरीजों को हुई परेशानी
चंदौली। पुलिस ने अस्पताल में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपितों को शनिवार को जिला अस्पताल के गेट से धर-दबोचा। उन्हें थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। तीनों पर अस्पताल में मारपीट का आरोप है। इससे मरीजों को परेशानी हुई।
पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में मारपीट करने वाले तीनों आरोपित पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल के गेट पर मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं पुलिस अस्पताल के गेट पर पहुंची। पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे। हालांकि पुलिसकर्मियों ने घेरेबंदी कर तीनों को धर-दबोचा। पकड़े गए बिछिया खुर्द निवासी भोला सिंह पुत्र स्व. रामानन्द सिंह, विजय शंकर सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र प्रताप सिंह और गौतम नगर चंदौली निवासी राकेश पाण्डेय को थाने लाकर पूछताछ की गई। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान कर दिया।