
चंदौली। सैयदराजा थाना के काजीपुर गांव में होली के दिन शराब के नशे में युवक ने बहसीपन की हदें पार कर दी। डीजे बजाने के दौरान विवाद में उसने दांत से दूसरे युवक का कान काट दिया। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
काजीपुर निवासी लालू यादव व रिंकू यादव होली के दिन डीजे पर डांस कर रहे थे। उसी दौरान रिंकू यादव मोबाइल से लालू का वीडियो बनाने लगा। लालू ने बताया कि इससे मना करने और मोबाइल मांगने पर रिंकू आगबबूला हो गया और उसने दांत से उसका कान काट दिया। बताया कि आरोपित ने इतनी जोर से काटा कि कान का एक हिस्सा कटकर जमीन पर गिर गया। इससे वह दर्द से कराहने लगा। चिकित्सक के पास गया तो पता चला कि कान खराब हो गया, दोबारा जुड़ नहीं सकता है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।