चंदौली। बुधवार को जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 20 भेड़ों की मौत हो गई। इसकी सूचना पशुपालन विभाग और तहसील प्रशासन को दी गई। प्रशासन की पहल पर मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रशासन उसकी पत्रावली तैयार करा रहा है। पशुपालक को मुआवजा दिलाया जाएगा।
भेड़ पालक हीरापाल और नंदू पाल पुत्र भिखारी पाल निवासी बैरगाढ़ ने बताया बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से 20 भेड़ों की मौत हो गई। इसकी सूचना तत्काल ग्राम पंचायत, हल्का लेखपाल और पशु चिकित्सक को दी। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि मृत मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। राजस्व विभाग पशुपालकों को मुआवजा दिलाने हेतु पत्रावली तैयार कर रहा है। बरबसपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि जमीर अहमद ने जिलाधिकारी से क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने की गुहार लगाई है।