चंदौली। चकिया क्षेत्र के बियासड़ गांव की मूल निवासी व हाल-पता मुगलसराय हनुमानपुर अहिरान में रहने वाली रंजू देवी जायसवाल पत्नी राजकुमार जायसवाल की वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित आवासीय प्लाट पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसका प्रतिरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है। ऐसे में पीड़िता ने लंका थाने में तहरीर देकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि 2010 में उन्होंने बिहार के मोहनिया निवासी सीताराम शाह से 2040 वर्गफीट जमीन खरीदी थी। उनके पास जमीन के वैध दस्तावेज और खतौनी भी है। 14 मार्च को वह अपना प्लाट देखने गई थीं। उस दौरान वहां ईंट रखकर नींव जोड़ी गई थी। यह देखकर अवाक रह गईं। इसी दौरान चार-पांच अज्ञात लोग फावड़ा व डंडा आदि लेकर पहुंच गए और भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। प्लाट न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी।