
चंदौली। जिला बदर और वांछित अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ऐसे अपराधियों को तलाश रही है जो जिला बदर होने के बाद भी विधि विरुद्ध तरीके से जिले में ही रह रहे हैं। गुरुवार को विभिन्न थानों की पुलिस और स्वाट टीम ने छह जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बलुआ पुलिस ने पहाड़पुर निवासी संजीव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो अलीनगर पुलिस ने पुष्पराज यादव निवासी कठौरी, सदर कोतवाली पुलिस ने आदर्श सिंह उर्फ लफंडू निवासी जमुनीपुर, बबुरी पुलिस ने मनोज कुमार तिवारी निवासी बनौली कला, शहाबगंज पुलिस ने बलवंत सिंह निवासी टिर्रो और सैयदराजा थाने की पुलिस ने जवाहर लाल यादव निवासी रनिया को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सभी जिला बदर अभियुक्त मनबढ़ और गुंडा प्रवृत्ति के हैं। डीएम ने सभी को छह माह के लिए जिला बदर किया था। लेकिन सभी जिले में ही अड़ी जमाए हुए थे।