fbpx
ख़बरेंराजनीति

Chandauli News : सैयदराजा विधायक ने मंच से मांगा जरूर पर सीएम ने कर दिया नजरअंदाज

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ आकांक्षात्मक जिले के लिए सौगातों का पिटारा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने जिले के लिए खजाना खोल दिया और 742 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंच से सीएम के सामने कुछ प्रमुख मांगें रखीं। इसमें सैयदराजा का नाम बदलने की मांग को जनता का समर्थन भी मिला, लेकिन सीएम ने विधायक की मांगों को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में विधायक की मांगों का जिक्र तक नहीं किया। इसको लेकर चर्चाएं होती रहीं।

विधायक सुशील सिंह ने धानापुर को अलग तहसील बनाने की मांग की। वहीं बाबा कीनाराम की जन्मस्थली रामगढ़ में अघोराचार्य की बड़ी प्रतिमा लगवाने, सैयदराजा का नाम बदलकर शिवानगर करने, सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 50 बेड का हास्पिटल बनाने की मांग की। सैयदराजा का नाम बदलने की विधायक की मांग को जनसभा में मौजूद जनता का समर्थन भी मिला। लोगों ने विधाय़क की मांग पर अपनी मुहर लगाई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक की मांगों को नजरअंदाज कर दिया। इससे विधायक व समर्थकों को निराशा हाथ लगी। वहीं लोगों में भी चर्चाएं होती रहीं।

Back to top button