चंदौली। बुजुर्ग शिकायतकर्ता को देखकर एसडीएम दिव्या ओझा कुर्सी छोड़कर दौड़ पड़ीं। बुजुर्ग को पकड़कर कुर्सी पर बैठाया। वहीं उनकी समस्या सुनी। साथ ही निस्तारण का भरोसा दिलाया। एसडीएम की दरियादिली की चर्चा लोगों में हो रही है।
सदर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चल रहा था। उसी दौरान एक बुजुर्ग शिकायतकर्ता कांपते हुए प्रार्थना पत्र लेकर तहसील सभागार में पहुंचे। उन्हें देखकर एसडीएम कुर्सी छोड़कर दौड़ पड़ीं। वह बुजुर्ग के पास पहुंची और पकड़कर कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद ध्यान से बुजुर्ग की समस्या सुनीं। उन्होंने तत्काल टीम गठित कर बुजुर्ग शिकायतकर्ता के घर भेजा। वहीं मातहतों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी के मानवतापूर्ण व्यवहार की चर्चा हो रही है।