चंदौली। चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर गांव में शनिवार को रॉबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल ने नवनिर्मित सरकारी राशन की दुकान व अन्नपूर्णा भवन गोदाम का लोकार्पण किया। इससे अनाज के रखरखाव में सहूलियत होगी। सांसद व जनप्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धिया गिनाईं। साथ ही गरीबों तक राशन पहुंचाने की सरकार की नीति का बखान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल ढंग से प्रदेश के 1100 अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की। कहा कि सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। अन्नपूर्णा भवन व गोदाम निर्माण की पहल सरकार का सराहनीय कदम है। विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ जनमानस को निश्चित तौर पर मिले। इसमें किसी तरह की लापरवाही उचित नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने सरकार से संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भारत संकल्प यात्रा की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से प्रत्येक गांव में जाकर जमीनी हकीकत की जानकारी लेने के साथ-साथ वंचित लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की अपील की। इस दौरान एलईडी टीवी स्क्रीन लगाकर मुख्यमंत्री के लोकभवन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान सीडीओ सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम, उप जिलाधिकारी चकिया कुंदन राज कपूर, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, खाद्य निरीक्षक अमित द्विवेदी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर प्रदीप मौर्या, ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, राजीव पाठक, संजू पटेल आदि मौजूद रहे।