चंदौली। जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था देखी।
लोकसभा चुनाव के लिए आयोग की ओर से तिथियों की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में प्रशासन बूथों को चिह्नित करने के साथ ही अन्य तरह की तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम आयोग के आदेशानुसार त्रैमासिक ईवीएम गो-डाउन की जांच करने के लिए डीएम पहुंचे। नवीन मण्डी गोदाम में रखी ईवीएम की रैंडम जांच हुई। इस दौरान सभी मशीनें सुरक्षित पाई गईं। डीएम ने सुरक्षा संबंधित लगे उपकरणों, विद्युतीकरण, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था आदि सुरक्षा मानकों को गहनता से देखा। मातहतों को आदेश दिया कि ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे। इसमें किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।