चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने आटो लिफ्टर गैंग के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की 10 बाइकें बरामद की गई। शातिर चोर चंदौली समेत गैर जनपदों से वाहन चोरी कर एक स्थान पर इकट्ठा करते थे। फिर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लोगों को बेच देते थे। पुलिस चारों को थाने लाकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया कोतवाली पुलिस टीम ने मूसाखाड़ प्राइमरी स्कूल के पास से चार लोगों को 10 बाइकों के साथ पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव, मनीष यादव, पुनीत यादव चकिया कोतवाली के पचफेड़ियां के रहने वाले हैं। वहीं महेश कुमार गुप्ता वाराणसी के लोहता थाना के कोरउत गांव का रहने वाला है। शातिर चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 बाइकें बरामद की। चोरों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि गैंग बनाकर चंदौली समेत कई जिलों में वाहन चुराकर उनको इकट्ठा करते थे। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बिहार व अन्य जनपदों में बेच देते थे। इससे जो पैसा मिलता था, उसे आपस में बांट लेते थे। चारों के खिलाफ चकिया कोतवाली, मिर्जापुर के अहरौरा और जौनपुर के केराकत थाना में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक गिरीशचंद्र राय, दुर्गादत्त यादव, हेड कांस्टेबल अरुण गिरी, मुकेश, आशुतोष चौधरी, अरुण शर्मा के साथ स्वाट टीम भी शामिल रही।