fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : पुलिस भर्ती परीक्षा व जीबीसी के चलते शनिवार की बजाय मंगलवार को हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, उमड़े फरियादी

चंदौली। पुलिस भर्ती परीक्षा व ग्लोबल ब्रेकिंग सेरेमनी के कारण शनिवार को होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। चकिया तहसील सभागार में एसडीएम कुंदनराज कपूर की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी उमड़े। संपूर्ण समाधान दिवस में 35 प्रार्थना पत्र आए। इसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया।

 

इस दौरान फरियादियों ने राजस्व, भू व पुलिस के संबंधित समस्याएं बताईं। विभिन्न मामलों से जुड़े कुल 35 प्रार्थना पत्र आए। इसमें पांच का मौके पर निस्ताऱण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम के साथ ही नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव, सीओ आशुतोष त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सदर तहसील सभागार में एडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं।

Back to top button