
वाराणसी। छात्रा से छेड़खानी के आरोपों से घिरे चिरईगांव के दो दफा विधायक रह चुके मायाशंकर पाठक ने अपना पक्ष रखते हुए मारपीट की घटना को राजनीति से प्रेरित बताया है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए पूर्व विधायक ने कहा है कि जाति विशेष के लोगों द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर उनके साथ मारपीट की गई है। छेड़ाखानी के मामले में सफाई देते हुए कहा कि नौवीं कक्षा की एक छात्रा जो 26 जनवरी के लिए भाषण तैयार कर रही थी उनके पास आई। संबोधन सही नहीं होने पर उन्होंने उसे डांटकर भगा दिया। इसी बात का फायदा उठाते हुए जाति विशेष के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की।