वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां सरायनंदन के पास शनिवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने 30 वर्षीय युवक को गोली मार दी। घायलावस्था में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना ने शहर में सनसनी फैल गई। मौके पर भेलूपुर पुलिस के साथ एसएसपी अमित पाठक भी पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि मृत के पास से बरामद आईडी से उसकी शिनाख्त राजेश कुमार के रूप में की गई है। युवक बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बदमाशों के बारे में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हो गई है। अपराधियों की धर-पकडद्य की जा रही है।