fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : नशे में धुत युवक छीनने लगे सिपाही की राइफल, वायरलेस पर सूचना मिलते ही पहुंचे अफसर, दो गिरफ्तार

चंदौली। शराब के नशे में धुत युवकों ने रास्ते में रोककर सिपाही से राइफल छीनने का प्रयास किया। इसकी सूचना वायरलेस सेट पर मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

 

थाना क्षेत्र कोतवाली चन्दौली के ग्राम नेगुरा पुलिया पर चार फरवरी की रात 4 मनबढ़ों ने आरक्षी अमित कुमार चौरसिया से राइफल से छीनने की कोशिश की थी। आरक्षी गाड़ी में बैठकर बबुरी से चन्दौली आ रहे थे। तभी नेगुरा पुलिया के पास 4 लोग रास्ते मे गाड़ी खड़ी करके आपस में बात चीत कर रहे थे, जब आरक्षी ने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो नशे में धुत चारों युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आरक्षी का सरकारी असलहा छीनने का प्रयास किया। आरक्षी ने अपने सरकारी असलहे को बचाते हुए तत्काल कोतवाली चन्दौली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही सरकारी असलहा छीनने की बात पुलिस के उच्चअधिकारियों के संज्ञान में आई। पुलिस अधीक्षक चंदौली डा. अनिल कुमार के सख्त और त्वरित कारवाई के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर व कोतवाली चन्दौली पुलिस की ओर से टीम गठित की गई। कुछ देर में मौके पर सीओ सदर कोतवाली चन्दौली कि फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरु कर दी। पुलिस ने छह फऱवरी को सूचना मिली की आरोपित कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं NH–2 हाइवे के किनारे फूल माला गली के सामने दोनो अभियुक्तगण गमछे से मुह ढके हुए आटो के आने का इन्तजार करते समय पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपित शहाबगंज के लटांव गांव निवासी राजेश सिंह पुत्र राजमणि सिंह और संतोष सिंह पुत्र मुसाफिर सिंह के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

Back to top button