fbpx
प्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिलावाराणसी

आखिरकार बनारस में बेघर हो गए एडीएम चंदौली, शासन तक से लगा चुके थे गुहार

 

वाराणसी। चंदौली में एडीएम न्यायिक के पद पर तैनात अनिल कुमार त्रिपाठी की कोई भी युक्ति काम नहीं आई। बनारस में इन्हें बेघर होना ही पड़ा। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को डीएम परिसर में स्थित बंगला नंबर 6 में रह रहे एडीएम न्यायिक चंदौली से आवास खाली करवा लिया गया। एडीएम न्यायिक का पिछले वर्ष जून के महीने में मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी के पद से चंदौली तबादला हुआ था। लेकिन चंदौली में आवास उपलब्ध नहीं होने और बीमारी का हवाला देकर यहीं जमे हुए थे। जबकि जिलाधिकारी की ओर से इन्हें एक के बाद एक नोटिस दी जा रही थी। हाल ही में एडीएम न्यायिक ने अपर मुख्य सचिव को चंदौली से वाराणसी ट्रांसफर करने के लिए पत्र भी लिखा था। लेकिन प्रशासन के कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शनिवार को पुलिस बल के साथ नोटिस का अनुपालन करवाते हुए आवास को खाली करा दिया। दरअसल एडीएम न्यायिक चंदौली का आवास अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय सिद्धार्थ यादव को आवंटित किया गया है। इस कार्रवाई के सम्बन्ध में एडीएम न्यायिक चंदौली अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चंदौली में अधिकारियों के लिए अभी आवास की कोई व्यवस्था नहीं है। डीएम, एडीएम, सीडीओ सभी दूसरों के आवास में रहते हैं या या बनारस से अप डाउन करते हैं। सरकारी कर्मचारी हूं जैसा आदेश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button