fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अब नेशनल आईडी से होगा विद्यार्थियों का दाखिला, टीसी के लिए नहीं लगाना पड़ेगा स्कूल का चक्कर

चंदौली। विद्यार्थियों का कालेजों में दाखिला अब नेशनल आईडी के माध्यम से होगा। विद्यार्थी दूसरे संस्थान में नेशनल आईडी के जरिये प्रवेश पा सकेंगे। ऐसे में उन्हें टीसी के लिए स्कूलों के चक्कर नहीं काटने होंगे। नई प्रणाली से छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी।

 

शिक्षा मंत्रालय ने यू-डायस पोर्टल पर पहली से कक्षा 12 वीं तक की छात्र-छात्राओं को नेशनल आइडी जारी करने का निर्णय लिया है। डाटा अपलोड होने के साथ ही यह आईडी बनेगी। नेशनल आईडी स्कूल-कालेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी, ताकि छात्र-छात्राओं को उसकी जानकारी हो सके। मदरसा, संस्कृत विद्यालय के छात्रों की भी आईडी बनेगी। जनपद में 2150 सरकारी और निजी विद्यालय संचालित हैं। इनमें 4.61 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। नई शिक्षा नीति के अनुसार इन छात्रों को पहली बार नेशनल आइडी जारी की जाएगी। पोर्टल पर छात्र का प्रोफाइल तैयार करने के साथ ही विवरण दर्ज होगा। विवरण दर्ज होने के साथ ही छात्र की नेशनल आईडी जारी होगी। आईडी से ही छात्र को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। अनुत्तीर्ण होने की स्थिति में छात्र को प्रमोट नहीं किया जाएगा। मौजूदा समय में यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया जा रहा। अब तक 2.19 लाख विद्यार्थियों का विवरण पोर्टल पर दर्ज हो चुका है। इन छात्रों की नेशनल आईडी भी बन चुकी है। पांच हजार से अधिक छात्रों का डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही। बीएसए नोडल अधिकारी यू-डायस सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रत्येक छात्र का विवरण यू-डायस पोर्टल पर दर्ज कराएं। निर्देश का पालन न करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button