
चंदौली। महामंडलेश्वर रामकृष्ण दास महाराज ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित प्राचीन राम मंदिर में भी अयोध्या जैसा माहौल तैयार करने का आह्वान किया है।
रामकृष्ण दास जी महाराज ने कहा कि पूरे देश में सनातन धर्मावलंबियों के लिए इससे बड़ा कोई त्यौहार नहीं होगा। नगर और जनपद वासी मिलकर पीडीडीयू नगर स्थित प्राचीन पापुड़िया मठ में भक्तिमय माहौल तैयार करे विजय दिवस के रूप में मनाएं। हनुमान चालीसा पाठ, भगवान राम का संकीर्तन, शंख ध्वनि, आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। नगर वासी मंदिर परिसर में दीपक जलाकर एक बार फिर से दिवाली जैसा माहौल तैयार करें। कार्यक्रम में विपिन दास जी महाराज, रामदास जी, रामदेव, मनोज प्रकाश पांडेय , पुष्पेंद्र मिश्रा, अशोक जायसवाल, राजकुमार गुप्ता आदि अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।