![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240116-WA0005.jpg)
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव में पतंग उड़ाते समय 14 वर्षीय किशोर दूसरी मंजिल से जमीन पर गिर पड़ा। उसे आनन फानन में चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
लालपुर गांव में पतंग उड़ाते समय बनारसी बिंद का 14 वर्षीय पुत्र राहुल दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर पड़ा। उसे गंभीर चोट लगी और उसके कान से खून आने लगा। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोग और परिवार के लोग उसे लेकर चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।