
चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत मानस नगर में गुरुवार की शाम कोचिंग सेंटर के पास मानस कान्वेंट स्कूल के छात्र मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक छात्र का सिर फट गया। परिजनों ने उपचार कराया। इसके बाद पीड़ित छात्र अपने भाई के साथ थाने पहुंचा और घटना के बाबत तहरीर दी।
मानस कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए। बात इतनी बढ़ गई कि छात्रों के एक गुट ने अंशुमान केशरी नामक छात्र की पिटाई कर दी। सिर में चोट लगने से अंशुमान बेहोश हो गया। मारपीट को देख आसपास के लोग पहुंचे तो बाकी छात्र मौके से भाग निकले। परिजन घायल छात्र को हॉस्पिटल ले गए उपचार करा कर अलीनगर थाने पहुंचे और अलीनगर पुलिस से लिखित शिकायत की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।