fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चोरों ने एक ही परिवार के तीन घरों को बनाया निशाना, 10 लाख से अधिक का माल किया पार, घटना से रोष

चंदौली में तीन घरों में चोरी
  • फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच-पड़ताल में जुटी रही।

चंदौली। अलीनगर थाना के कुरहना गांव में चोरों ने मंगलवार की रात एक ही परिवार के तीन घरों को निशाना बनाया। इस दौरान आभूषण समेत 10 लाख से अधिक का माल पार कर दिया। बुधवार की सुबह परिवार के लोग जगे तो घर का सामान बिखरा देख सन्न रह गए। तीन घरों में चोरी की सूचना के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

कुरहना गांव में कमलेश चौबे और उनके दो भाइयों का परिवार एक ही परिसर में रहता है। बुधवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग अपने घरों में सोए थे। देर रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने तीन कमरों को खंगाल दिया। आलमारी व बक्से में रखा माल लेकर चंपत हो गए। इस दौरान नकदी समेत लगभग 10 लाख से अधिक के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। बुधवार की सुबह परिवार के लोग जगे तो सामान बिखरा पड़ा देखा। इससे उनके होश उड़ गए। घरवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। तीन घरों में चोरी की सूचना के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच-पड़ताल में जुटी रही।

Back to top button