fbpx
क्राइमचंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News :  शालिनी ने की आत्महत्या, जहर खा कर दे दी अपनी जान, अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई मौत

चंदौली । सदर कोतवाली क्षेत्र के राउतपुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता ने विषार्थ पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

राउतपुर गांव निवासी राजेश कुमार की 24 वर्षीय पत्नी शालिनी ने घर से किसी बात पर नाराज होकर खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद वह बंद कमरे में विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। जहर खाने के थोड़ी देर ने उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने शालिनी के मुह से झाग निकलता देख उससे पूछा तो उसने बताया कि वह जहर खा चुकी है। ऐसा सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने विषार्थ पदार्थ का सेवन कर लिया है। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button