चंदौली । चकिया पुलिस ने 03 कि.ग्रा. अवैध गांजा बरामद करते हुए गांजा की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को पकड़ा है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम ने आज मुरारपुर तिराहे से अभियुक्त संतराम पुत्र रामधीन निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को 03 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अवध बिहारी यादव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी, कांस्टेबल प्रदीप यादव, कांस्टेबल अरूण गिरी, कांस्टेबल शंभूनाथ सम्मलित रहे ।