fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : पीडीडीयू स्टेशन के समीप बेपटरी हुआ गेहूं लदा मालगाड़ी का वैगन, मची खलबली

चंदौली। पीडीडीयू नगर से हाबड़ा की तरफ जा रही मालगाड़ी का वैगन जीटीआर ब्रिज के समीप बेपटरी हो गया। इससे रेलवे में खलबली मच गई। सूचना के बाद टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद वैगन को पटरी पर लाया जा सका। इसके बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।

मालगाड़ी सोमवार की सुबह गेहूं लादकर हाबड़ा की ओर जा रही थी। जैसे ही जीटीआर ब्रिज के समीप पहुंची, तभी मालगाड़ी का एक वैगन बेपटरी हो गया। इससे खलबली मच गई। तत्काल इसकी सूचना टेक्निकल टीम को दी गई। टेक्निकल टीम आननफानन में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर वैगन को किसी तरह पटरी पर लाया। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। घटना के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।

Back to top button