
चंदौली। चंदौली कस्बा में दिनदहाड़े फार्च्यूनर का शीशा तोड़कर चोरी की कोशिश कर रहे चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके साथी फरार हो गए। पकड़े जाने के बाद युवक मिर्गी का दौरा पड़ने का नाटक करने लगा। लेकिन पुलिस उसे पकड़कर ले गई। युवक ने चोरी का जो तरीका अपनाया वह हैरान करने वाला है।
Video Player
00:00
00:00
चंदौली स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास एक फार्च्यूनर खड़ी थी। दो से तीन की संख्या में युवक आए। एक ने शीशे पर स्प्रे जैसा कोई पदार्थ छिड़का। चट की आवाज के साथ शीशा चटक गया। चोर वाहन में पीछे की सीट पर रखा सामान गायब कर पाता इससे पहले वहां से गुजर रहे मझवार निवासी युवक ने उसे ऐसा करते देख लिया और दौड़ाकर पकड़ लिया। चोर के दो साथी भाग निकले। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पकड़ा गया युवक मिर्गी का दौरा पड़ने का नाटक करने लगा। हालांकि लोगों ने उसे पक़कर पुलिस के हवाले कर दिया।