fbpx
weatherचंदौली

Weather Alert : आंध्र प्रदेश के तट को पार किया मिगजौम, जिले में दिखेगा प्रभाव, जानिये बारिश व ठंड को लेकर मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान

चंदौली। चक्रवाती तूफान मिगजौम आंध्र प्रदेश के तट को पार कर गया। तूफान अब आगे की तरफ बढ़ चुका है। विंध्य व संलग्न दक्षिणी पश्चिमी यूपी को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिले में भी 6 व 7 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं।

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘मिगजौम’ पांच दिसंबर अपराह्न में दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार कर गया। इसके उपरांत उत्तर की ओर बढ़ने से इसकी वाह्य परिधि का प्रभाव पहुंचने से 6-7 दिसंबर के दौरान चंदौली समेत विंध्य एवं आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने की संभावना है। आसमान में सामान्यतया बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Back to top button