चंदौली। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से विंध्य क्षेत्र में बादलों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसे में हल्की बूंदाबादी व बारिश हो सकती है। वहीं कोहरा और धुंध भी बढ़ेगी। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है। बारिश हुई तो खरीफ फसलों की कटाई-मड़ाई में जुटे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ तथा 29 नवम्बर की रात्रि से अनुगामी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के प्रभाव से मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर से आ रही नमी का प्रभाव आगामी 02 दिसंबर तक बने रहने के आसार हैं। निम्न क्षोभमंडलीय पुरवा से इसकी प्रतिक्रिया जारी रहने के परिणामस्वरूप विन्ध्य क्षेत्र में आगामी 2 दिसंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इससे चंदौली में भी बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। इस दौरान सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा पड़ सकता है।