चंदौली। पुलिस ने अलीनगर थाने की पुलिस की ओर से पकड़ी गई 10 लाख रुपये मूल्य की 1450 लीटर शराब रविवार को गड्ढा खोदवाकर नष्ट करा दी। अलग-अलग कार्रवाइयों के दौरान यह शराब पकड़ी गई थी। आपरेशन क्लीन के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस ऑपरेशन क्लीन चला रही है। एसपी डा. अनिल कुमार ने मुकदमाती (अवैध शराब) को नष्ट कराने का निर्देश दिया था। इस पर अलीनगर थाना पुलिस की ओर से अलग-अलग कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई कुल 165 पेटी (1450 लीटर) अवैध देशी/अंग्रेजी शराब को नष्ट कराया गया। इसके लिए जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोदवाया गया। इसके बाद शराब को गड्ढे में डालकर नष्ट करा दिया गया। शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख मानी गई है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार, लिपिक न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार बिन्द, आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय, अलीनगर एसओ शेषधर पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।