चंदौली। सदर कोतवाली के जमुनीपुर बनवा गांव निवासी रामाज्ञा चौहान (24) का रक्तरंजित शव नहर में पड़ा मिला। उसके सिर में चोट लगी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। वहीं तहरीर देने की बात कही। परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार रामाज्ञा शनिवार की शाम चार युवकों के साथ सकलडीहा क्षेत्र के नईबाजार गया था। आरोप लगाया कि चारों युवकों ने रामाज्ञा को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में लाकर फेंक दिया। परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल भी स्विच आफ था। रविवार की सुबह नहर की ओर गए तो रामाज्ञा का शव पड़ा दिखा। उसके सिर पर चोट के निशान थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजन विरोध करने लगे। आरोप लगाया कि गांव के ही ऋषि चौहान, प्रद्युम्न चौहान, अभिमन्यु चौहान व भरथरी शनिवार को घर आए और जबरन रामाज्ञा को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। जब रामाज्ञा के मोबाइल पर फोन किया गया तो पहली बार ऋषि ने रिसिव किया। इसके बाद मोबाइल स्विच आफ हो गया। मृतक के सिर में गंभीर चोटें हैं। ऐसा लग रहा कि उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया है। परिजनों चारों युवकों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि बाइक से जा रहे लड़के भूसा लादकर आ रही पिकअप से टकराकर नहर में गिर गए। इस दौरान पिकअप सवार लोगों ने ऋषि को बाहर निकाला, जबकि रामाज्ञा पानी में डूब गया था। रामाज्ञा बाइक चला रहा था पिकअप से टक्कर के दौरान उसके सिर में चोट लग गई थी। वैसे, घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।