fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: खाद की दुकानों पर कृषि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, पांच दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस

चंदौली । गेहूं की खेती के सीजन में खाद की कालाबाजारी रोकने को कृषि विभाग की टीम ने शहाबगंज और सकलडीहा ब्लाक की कुल 16 उर्वरक दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पांच दुकाने बंद मिलीं, जिन्हें जिला कृषि अधिकारी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।


जिला कृषि अधिकारी स्नेह प्रभा ने टीम के साथ 16 दुकानों पर छापेमारी की। नौ नमूने संग्रहित किए गए जबकि पांच दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान अमन खाद भंडार बथावर, रघुवंशी खाद भंडार ताराजीवनपुर, सदगुरु खाद भंडार मझवार, मौर्य खाद भंडार शहाबगंज और मां मैहर खाद भंडार शहाबगंज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विभाग की छापेमारी के खलबली मच गई। टीम में कृषि रक्षा अधिकारी रमेश यादव, डा. पूजा त्रिपाठी, चंदन सिंह, अखिलेश पांडेय, अभिषेक शामिल रहे।

Back to top button